ये बायोग्राफी है डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की। इन का जन्म 15 October 1931 को रामेस्वरम ( तमिल नाडु ) में हुआ। वो गरीब घर में पैदा ...
ये बायोग्राफी है डॉ. ऐ.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की।
एक बार की बात है उनके टीचर सीखा रहे थे चिड़िया केसा उड़ती है पर उनको समझ नहीं आ रहा था तब उनके टीचर उनको समुद्र के पास ले गए और लाइव एक्साम्प्ल देते हुए समझायातब उन्हें समझ में आ गया। और उन्होने निर्यण लिया की वो एरोनॉटिक्स बनेंगे। इन हो ने अपनी हाई स्कूल रामनाथपुरम के स्चवर्त्ज़ हाई सेकेंडरी स्कूल से की।
अगर तुम सूर्य की तरह चमकना चाहते हो।
तो पहले सुर्य की तरह जलना होगा।
इन हो ने एरोनॉटिक्स की पढाइ मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यहाँ से पूरी की।अब इन हो ने पढाई तो पूरी कर ली अब इन के पास दो ऑप्शन था। या तो वो मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस में जाये या तो एयर फाॅर्स देहरादुंद दिल्ली हो ते हुए देहरादून गए इंटरव्यू देने वहा पचीस लोग अये थे इंटरव्यू देने उस में से सीट थे केवल आठ और अब्दुल कलम जी के की रैंक आई थे नोवी तो उस में वो रिजेक्ट हो गये। वहा से वो गए ऋषिकेश में वहा उन्हें स्वामी जी से मिले स्वामी जी ने उन्हें श्री मद भागवत गीता पढ़ने को दी फिर वह दिल्ली अये और मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (D.R.D.O.) में शामिल हुए। इन को छः महीने ट्रेनिंग के लिए ( N.A.S.A.) भेजा गया। इन हो ने अपना पहला राकेट साइकिल और बैलगाड़ी पर रख कर ले जाया गया और नारियल पेड़ के सहारे लॉन्च किया गया।
उन्हें भागवत गीता से सिख मिली और उन्होंने गाइडेड मिसाइल तैयार किया उसके बाद एक के बाद एक मिसाइल तैयार करते गए। 1997 में उन्हें भारत रत्न दिया गया इन हो ने देश की खूब सेवा करी। 1999 में वो रिटायर हुआ। इन्हे 2002 में प्रेसिडेंट बनाया गया ये 2002 से 2007 तक रहे।
इन की मृत्यु 27 July 2015 में हुई।
No comments