आज हम बात करने वाले स्टीव जॉब्स सर के बारे मे। उनका पूरा नाम स्टीव पोल जॉब्स था उनका जन्म 24 फरवरी 1955 में सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया मे...
आप सभी स्टीव जॉब्स को जानते होंगे Apple के संस्थापक (founder) आज के समय में बहुत सारे लोग Iphone तो चलते होगे पर बहुत कम लोग इन के जीवन के बारे में जानते होंगे। तो चलिये में आपको इनके जीवन के बारे में कुछ बताता हु ।
स्टीव जॉब्स का जन्म 24 फरवरी 1955 में सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में हुआ था। इनकि आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छि नहीं थी। यह 12 साल की उम्र में इन्हे एचपी के संस्थापक बिल यूलेट ने इंटर्नशिप दिया था। ये बचपन से तेज दिमाग के थे। वह अपने पिता के साथ गैराज में काम किया करते थे। काई बार तो वह इस्कॉन में जाकार खाना खाया करते थे। बाद में इन्होंन स्टीव वोजिया के साथ Apple की शुरुआत करी। यह 25 साल की उम्र तक 100 मिलियन डॉलर काम चुके थे। 1983 में यह जॉन स्कली से मिले और उनको अपने साथ शामिल किया 2 साल बाद स्टीव जॉब्स को अपने ही कंपनी से निकाल दिया गया पर उन्होने हार नहीं मानी बाद में Apple की कंपनी ने स्टीव जॉब्स को कम्पनी मे बुलाया।
2001 में उन्होने आईपोड (iPod) लॉन्च किया और 2007 में उन्होने आईफोन (iPhone) लॉन्च किया और 2010 में उन्होने आईपैड ( iPad ) लॉन्च किया।
स्टीव जॉब्स ने इनोवेशन पे बहुत फोकस किया और अपने प्रोडक्ट में हर एक प्रॉब्लम को सॉल्व किया। वो उन चिजो पे फोकस करते थे जो सबसे ज्यादा जरूरी होता था। वह ऐसा कहते थे कि जो एक बार आईफ़ोन ख़रीदे हो दूसरी बार भी आईफ़ोन ही खरीदे एंड्राइड पर शिफ्ट ना हो। वह हमेशा कुछ न कुछ सिखते रहते थे उनकी मृत्यु 5 अक्टूबर 2011 में हुई।
ये स्टीव जॉब्स के बारे में छोटी सी कहानी।
Thanks For Coming.
No comments